शाहरुख से पहले ऐश्वर्या ने अपनी मैनेजर को बचाया
बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दिवाली के मौके पर इंडस्ट्री से जुड़े खास लोगों के लिए स्पेशल पार्टी रखी थी। हालांकि, इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर एक हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना सदानंद पार्टी खत्म होने के बाद सुबह करीब 3 बजे वेन्यू से निकलने वाली थीं। वह दोस्तों और कलीग्स को गुडबाय कर रही थीं और इसी दौरान उनके लहंगे में दीये से आग लग गई जो कि उनके बगल में रखा था। आग ने उनके शरीर को चपेट में ले लिया और वहां मौजूद लोग समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे उन्हें बचाया जाए। खैर, ऐश्वर्या राय बच्चन का ही दिमाग था जिन्होंने अर्चना के लहंगे को फाड़ दिया ताकि आग उनके शरीर पर न फैले।
इसके बाद शाहरुख खान ने अर्चना के शरीर को ढकने के लिए अपनी शेरवानी दी। मैनेजर के परिवार के एक दोस्त और इंडस्ट्री इनसाइडर जो कि पार्टी में मौजूद थे, ने बताया, 'शाहरुख भी अर्चना को बचाने के लिए आगे आए और अपनी शेरवानी उतारकर उन्हें दी। हालांकि, मुझे लगता है कि अगर ऐश्वर्या का प्रेजेंस ऑफ माइंड न होता तो हालात और बुरे हो सकते थे। आग तेजी से फैल रही थी और जिस तरह ऐश्वर्या ने कपड़ों को फाड़ा, अगर वैसा न किया होता तो चीजें बहुत गंभीर हो सकती थीं। इनसाइडर के मुताबिक, इसके बाद अर्चना को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वह अभी भी ऑब्जर्वेशन में हैं। यही नहीं, ऐश्वर्या खुद मैनेजर के परिवार के लगातार संपर्क में हैं। ऐक्ट्रेस के हाथ भी थोड़े जले हैं। वह रोम में अपने इवेंट को कैंसल करना चाहती थीं लेकिन उनकी टीम ने उन्हें सुनिश्चित किया है कि उनकी गैर-मौजूदगी में वे लोग सबकुछ देख लेंगे।