Latest News

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा है. ईडी 18 अक्टूबर को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ करेगी. पूछताछ मुंबई में होगी. एनसीपी नेता से पूछताछ सीजे हाउस मामले और इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ समझौते को लेकर होगी.

प्रफुल्ल पटेल के सीजे हाउस में दो फ्लैट हैं और 2007 में संपत्ति विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के पास ऐसी जानकारी है जिसमें 2007 में इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच सीजे हाउस प्रॉपर्टी के संबंध में कॉन्ट्रैक्ट की बात सामने आई है.

समन मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि समय आने पर उन्हें जो भी जवाब देना होगा, वे देंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल से सीजे हाऊस की परिसंपत्तियों को लेकर पूछताछ की जाएगी. ईडी का दावा है कि यह संपत्ति दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की है.

एक सेल डीड में यह बात सामने आई है कि दस्तावेज पर प्रफुल्ल पटेल ने सह-मालिक की हैसियत से हस्ताक्षर किया है. प्रफुल्ल पटेल के पास सीजे हाउस में दो फ्लैट का स्वामित्व है. हालांकि किसी भी तरह से गलत काम से पटेल ने इनकार किया है.



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement