798 पर्चे रद्द, 288 सीटों पर 4739 उम्मीदवार
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए पर्चा भरने वाले 5,543 उम्मीदवारों में से 798 लोगों के नामांकन पर्चे रद्द हो गए हैं। नामांकन पर्चों की जांच के बाद 4,739 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं। सोमवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। उसके बाद उम्मीदवारों की सही संख्या सामने आएगी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद मुंबई शहर की 10 विधानसभा सीटों पर 94 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं। मुंबई उपनगर जिले की 26 सीटों पर 276 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं। इस तरह मुंबई की कुल 36 सीटों पर 370 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं। इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना के लिए बागी नेता सिरदर्द बने हुए हैं। दोनों पार्टियों में गठबंधन के चलते सीट बंटवारे और टिकट बंटवारे से नाराज 100 से ज्यादा नेताओं ने बगावत कर दी है। 50 विधानसभा सीटों में कुल 114 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने बगावत के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया है।