Latest News

मुंबई : मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) इलाके की एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि दो व्‍यक्तियों ने रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर उससे 83 हजार रुपये ठग लिए। अमरुन्निसा अब्‍दुल कलाम शेख (25) नाम की इस महिला का कहना है कि दो लोगों ने उसे कई बार एक विडियो कॉलिंग ऐप पर फोन किया। इन दोनों के फोन 'केबीसी ऑफिसर' और 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' नाम से लिस्‍टेड थे। अपनी शिकायत में अमरुन्निसा ने कहा, 'इन लोगों ने 30 अगस्‍त के बाद से कई बार कॉल किया था। पहली कॉल 'केबीसी ऑफिसर' के नाम से आई, इसमें कहा गया कि मेरे फोन नंबर को 35 लाख रुपयों के इनाम के लिए चुना गया है। लेकिन प्रोसेसिंग फीस के रूप में मुझे पहले 18 हजार रुपये उसके बताए हुए अकाउंट में डालने होंगे। कॉलर ने कहा था कि जैसे ही मैं पैसे ट्रांसफर करूंगी एक सरकारी अफसर का फोन आएगा।

अगला कॉल भी उसी विडियो कॉल ऐप के जरिए आया, इस बार यह फोन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया नाम से लिस्‍टेड नंबर से आया। अमरुन्निसा ने बताया, 'इस शख्‍स ने मुझसे कहा कि मुझे पहले जीती गई राशि पर टैक्‍स के रूप में 25 हजार रुपये उसे ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद मेरे पास इस नंबर से दो बार और फोन आया। पहले मुझसे कहा गया कि मैं कुछ डॉक्युमेंट उसे भेजूं। अगली बार उसने फोन करके कहा कि सरकारी प्रतिनिधि को गलत जानकारी देने के लिए मुझे 40 हजार रुपये की पेनल्‍टी देनी होगी। पेनल्‍टी देने के लिए मेरे पास कई बार फोन आए। मैंने ये पैसे भी जमा कर दिए। इस मामले में कांदिवली पुलिस थाने के अधिकारियों का कहना है कि साइबर एक्‍सपर्ट इस केस को देख रहे हैं। बैंक अकाउंट से जुड़े तीन फोन नंबरों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement