Latest News

मुंबई : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच अभी तक युति की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रविवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने  शिवसेना के उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांटने शुरू कर दिए। युति की घोषणा होने से पहले ठाकरे द्वारा बांटे गए एबी फॉर्म को लेकर राज्य में चर्चा जोरों पर है। रविवार को शारदीय  नवरात्रि के पहले दिन मातोश्री पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कई उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म बांटे। जिनमें शिवसेना के मौजूदा 14 से अधिक विधायकों और मंत्रियों का  समावेश है। इनमें नाशिक जिले के सिन्नर विधानसभा क्षेत्र से राजाभाऊ, मालेगांव से दादा भूसे, निफाड़ से अनिल कदम और देवलाली के विधायक योगेश घोलप को शिवसेना ने अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा संजय घाटगे को कागल विधानसभा क्षेत्र से, संग्राम सिंह कुपेकर को चंदगढ़, राजेश क्षीरसागर को उत्तर कोल्हापुर, चंद्रदीप नरके को  करवीर, डॉ सुजित मिचणेकर को हातकंगले, सत्यजीत पाटिल को शाहूवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तो प्रकाश आबिटकर को राधानगरी और उल्हास पाटिल को शिरोल विधानसभा क्षेत्र से  चुनाव लड़ने के लिए एबी फार्म दिया गया है। इनके अलावा उद्धव ठाकरे ने राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर और राज्य मंत्री विजय शिवतारे को भी एबी फार्म दिया है। मिली जानकारी के  अनुसार ठाकरे ने उन्हीं उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म दिया है जिन विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। बता दें कि राज्य   में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख चुनाव आयोग ने 4 अक्टूबर तय की है। इसी के तहत नामांकन फार्म भरने  के लिए उम्मीदवारों के पास महज 5 दिन बचे हैं और अभी तक भाजपा और शिवसेना के बीच युति की घोषणा नहीं हुई है। भाजपा और शिवसेना की युति की घोषणा को लेकर चर्चा  अभी जारी है।

इसी बीच उद्धव ठाकरे का उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांटना कहीं न कहीं भाजपा को नाराज कर सकता है। एक तरफ जहां रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और भाजपा  प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल उम्मीदवारों के चयन और शिवसेना के साथ युति को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और चुनाव कमेटी के साथ चर्चा  करने के लिए गए थे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना पार्टी के उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांट रही थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement