Latest News

जब से सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म इंशाअल्लाह के बंद होने की खबर आई है, तभी से फैंस परेशान हैं. सभी को भंसाली और सलमान की जोड़ी को 19 साल बाद दोबारा साथ काम करते देखने का बेसब्री से इंतजार था. अब ऐसा नहीं हो रहा है तो फैंस इस बात से मायूस हैं. हालांकि आलिया भट्ट के भंसाली के साथ काम करने की खबर अभी भी मीडिया के बाजारों में गर्म है. आलिया ने हाल ही में हुए IIFA अवार्ड्स में बताया था कि वे जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाली हैं. काफी समय से ये खबर आ रही है कि आलिया, भंसाली की फिल्म गंगूबाई में हो सकती हैं. अब नई खबर के मुताबिक, इस फिल्म में आलिया संग सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर कार्तिक आर्यन को लिया गया है.

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, कार्तिक आर्यन को भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया था, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गंगूबाई के हीरो कार्तिक हो सकते हैं. बता दें कि फिल्म गंगूबाई, लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित है. इस फिल्म में गंगूबाई कोठेवाली नाम की महिला को दिखाया जाएगा, जो कमाठीपुरा की मुखिया है. पहले खबर थी कि भंसाली इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते थे. आलिया और कार्तिक अगर सही में साथ इस फिल्म में हुए तो फैंस के मजे आ जाएंगे. आलिया और कार्तिक दोनों ही फैंस के फेवरेट हैं और लाखों लोग इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. बता दें कि आलिया भट्ट फिलहाल अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी काम कर रही हैं. ब्रह्मास्त्र में आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग नजर आएंगी. वहीं कार्तिक आर्यन फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर हैं. इसके अलावा कार्तिक, फिल्म भूल भुलैया 2 और डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म आज कल में सारा अली खान संग नजर आएंगे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement