Latest News

मुंबई : दक्षिण मुंबई के पायढोनी इलाके में मंगलवार को अवैध नौ मंजिला इमारत को ढहाने की प्रक्रिया शुरू की गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। गुलिस्तान इमारत के निर्माण के कारण महाराष्ट्र सरकार ने कर्तव्य में लापरवाही और इमारत को बनने से रोकने के लिए कदम नहीं उठाने पर पिछले साल एक सहायक आयुक्त सहित नगर निगम के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया, ‘इमारत को ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। हम अब पानी और बिजली की आपूर्ति रोक रहे हैं। हमने पुलिस की मौजूदगी के लिए कहा है और उनके आ जाने पर इमारत को गिराने का काम शुरू करेंगे।’

कई निवासियों ने अधिकारियों से ध्वस्त करने की कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया है । कई लोग बेकसूर होने का दावा करते हुए हाथों में तख्तियां लिए हुए थे लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि वे बस आदेश का पालन कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘ढहाने की कार्रवाई एक सख्त संकेत है कि बीएमसी इन अवैध इमारतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। निवासियों को इस इमारत के निर्माण में की गई अनियमितताओं के बारे में पहले ही बता दिया गया था। बिल्डर के खिलाफ भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।’


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement