Latest News

अयोध्या के गोसाईगंज इलाके में एक युवक ने ट्रेन में सफर कर रही महिला से उसके सात माह के बच्चे को छीनकर बाहर फेंक दिया गया। महिला की चीख सुन ट्रेन में सवार अन्य लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की। ट्रेन गोसाईगंज स्टेशन पर रुकी तो पीड़ित महिला ट्रेन से उतरकर अपने बच्चे के फेंके जाने की दिशा में भागती चली गई। रेलवे स्टेशन पर आरोपी युवक को भी उतार कर जीआरपी के हवाले किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बनारस की तरफ से आ रही फरक्का एक्सप्रेस गोसाईगंज रेलवे स्टेशन से महज पांच किलोमीटर दूर ही थी कि खेमापुर गांव के पास ट्रेन में सवार कमलेश पुत्र निस्ठुरी निवासी सीतामढ़ी बिहार ने साथ में सफर कर रही एक अज्ञात महिला से उसके बच्चे को छीनकर ट्रेन के बाहर फेंक दिया।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और मामले की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी युवक को पकड़कर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। बाद में महिला को जीआरपी अपने साथ लेकर गई और फेंके गए बच्चे की तलाश में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक बच्चा बरामद नहीं हो सका था। गोसाईगंज नगर के हलका दरोगा जगन्नाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि महिला और आरोपी युवक दोनों को जीआरपी ले गई है। बच्चे की तलाश की जा रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement