युवक ने महिला से बच्चा छीन चलती ट्रेन से फेंका
अयोध्या के गोसाईगंज इलाके में एक युवक ने ट्रेन में सफर कर रही महिला से उसके सात माह के बच्चे को छीनकर बाहर फेंक दिया गया। महिला की चीख सुन ट्रेन में सवार अन्य लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की। ट्रेन गोसाईगंज स्टेशन पर रुकी तो पीड़ित महिला ट्रेन से उतरकर अपने बच्चे के फेंके जाने की दिशा में भागती चली गई। रेलवे स्टेशन पर आरोपी युवक को भी उतार कर जीआरपी के हवाले किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बनारस की तरफ से आ रही फरक्का एक्सप्रेस गोसाईगंज रेलवे स्टेशन से महज पांच किलोमीटर दूर ही थी कि खेमापुर गांव के पास ट्रेन में सवार कमलेश पुत्र निस्ठुरी निवासी सीतामढ़ी बिहार ने साथ में सफर कर रही एक अज्ञात महिला से उसके बच्चे को छीनकर ट्रेन के बाहर फेंक दिया।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और मामले की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी युवक को पकड़कर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। बाद में महिला को जीआरपी अपने साथ लेकर गई और फेंके गए बच्चे की तलाश में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक बच्चा बरामद नहीं हो सका था। गोसाईगंज नगर के हलका दरोगा जगन्नाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि महिला और आरोपी युवक दोनों को जीआरपी ले गई है। बच्चे की तलाश की जा रही है।