Latest News

नयी दिल्ली,  द्वारका के बिंदापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद 21 दिन की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी 26 वर्षीय मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पहले अपनी बेटी का गला घोटा और फिर उसे पानी की टंकी में डूबो दिया। बच्ची की 23 वर्षीय मां ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पेशे से कारोबारी है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘ मैं शुक्रवार को मायके जाने की योजना बना रही थी। बच्ची का जन्म 16 अगस्त को हुआ था। मुकेश इस बात को लेकर खुश नहीं था। इसके बाद वह बच्ची को छत पर लेकर गया और दरवाजा बंद कर लिया।’’ शिकायत में युवती ने कहा, ‘‘ इसके कुछ देर बाद जब मुकेश ने दरवाजा खोला तो मैंने अपनी बेटी को खाट पर अचेत अवस्था में देखा। मुकेश ने बताया कि उसने बच्ची का गला घोट दिया और फिर उसे पानी के टैंक में डूबो दिया।’’ पुलिस ने बताया कि बच्ची कोक तुरंत पुलिस अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement