अपने ही घर में चुराए दस लाख, प्रेमी संग भागी, गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई की रहने वाली एक 19 साल की छात्रा ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी का प्लान बनाया। इतना ही नहीं उसे घर से दस लाख रुपये भी चुराए और बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली। पुलिस ने छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कांदीवली इलाके का है। पुलिस ने बताया कि छात्रा राधा गुप्ता का गोवंडी के रहने वाले आमिर नौशाद खान के साथ अफेयर था। दोनों ने घर से भागने की प्लानिंग की। इससे पहले उन्हें लगा कि भागकर जाने के बाद उनका खर्चा कैसे चलेगा तो छात्रा ने अपने घर में चोरी करने की प्लॉनिंग की। आमिर ने उसे चोरी करने और घर से भागने का पूरा प्लान समझाया।
पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को छात्रा ने अपने घर से दस लाख रुपये चुराए और बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली। छात्रा के माता-पिता को जब घर में चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने कांदीवली थाने में एफआईआर दर्ज कराई। युवती के भी घर से गायब होने के कारण पुलिस का पहला शक उसके ऊपर ही गया। पुलिस ने युवती का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और उसी के आधार पर छात्रा को तक पहुंची। पुलिस ने उसे और उसके बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया। दोनों के पास से सात लाख रुपये भी बरामद किए जबकि तीन लाख रुपये दोनों ने मिलकर ऐश-ओ-आराम में खर्च कर दिए थे। पुलिस ने राधा और आमिर को कलीना से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों चोरी के बाद से यहीं छिपे हुए थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात आमिर से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उससे पहले वह अपने बॉयफ्रेंड को बिजनस करने में मदद करना चाहती थी ताकि दोनों शादी के बाद आराम से रह सकें। एसआई नितिन पोंडकुले ने बताया कि दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेजा गया है।