बालकनी में योगा कर रही थी लड़की, अचानक फिसला पैर और टूट गई 110 हड्डियां...
मेक्सिको: योगा से बेहतर और कोई एक्सरसाइज़ नहीं. इसी वजह से करोड़ों लोग रोज़ाना सुबह शाम पार्क या खाली जगह पर योगा करते हैं. लेकिन मेक्सिको की एक लड़की ने बालकनी की रेलिंग पर चढ़कर योगा प्रैक्टिस करने की कोशिश की. इसका नतीजा यह हुआ कि वो जमीन पर गिर पड़ी. उसे फटाफट हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी 11 घंटे सर्जरी चली. डॉक्टरों के मुताबिक अब वो 3 साल तक चल नहीं सकती, क्योंकि उसके घुटनों और एड़ियों दोनों की हड्डियों को फिर से जोड़ा गया है.
डेली मेल के मुताबिक, 23 साल की कॉलेज स्टूडेंट एलेक्सा टरेज़ा छठे फ्लोर पर मौजूद रूम की बालकनी की रेलिंग पर योग कर रही थी. इस दौरान इसकी एक दोस्त योगा करते हुए इसका फोटो क्लिक कर रही थी, लेकिन अचानक ही लड़की का पैर फिसल गया और वो सीधे जमीन पर गिर पड़ी. ईएल इम्पार्सल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा दोपहर 1.10 बजे हुआ. एलेक्सा को तुरंत ऑस्पिटल ले जाया गया. इसकी 11 घंटे तक सर्जरी चली. डॉक्टरों के मुताबिक इसकी 110 हड्डियां टूटी और अब ये तीन साल तक चल नही पाएगी. क्योंकि इसके दोनों पैर, दोनों हाथों, सिर और हिप्स सभी जगह फ्रैक्चर्स आए हैं. एलेक्सा की फैमिली सोशल मीडिया पर अब ब्लड डोनेशन की अपील कर रही है और अभी तक 100 से ज्यादा डोनर्स मिल भी चुके हैं.