Latest News

भिवंडी : महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं। बताया गया है कि शांति नगर स्थित यह इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और उसे खाली करा लिया गया था लेकिन कुछ लोग वापस उसमें चले गए जिससे वे हादसे का शिकार हो गए। दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। भिवंडी-निजामपुर महानगर पालिका के कमिश्नर अशोक रणखंब ने घटना के बाद बताया था कि मलबे में से चार लोगों को निकाला गया जिनमें से एक की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक घायल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिस वक्त घटना हुई इस जर्जर इमारत को खाली कराया जा रहा था। 

8 साल पुरानी थी अवैध रूप से बनी इमारत 

कमिश्नर ने बताया, 'लोगों ने हमें बताया था कि इमारत गिरने वाली है। दूसरे अफसरों के साथ मैं मौके पर पहुंचा और इमारत खाली करने को कहा। लोगों ने इमारत खाली कर दी लेकिन फिर कुछ लोग अपना सामान लेने वापस चले गए। उसी वक्त इमारत ढह गई। यह 8 साल पुरानी इमारत थी और अवैध रूप से बनाई गई थी। मामले में जांच की जाएगी।' 

डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर संतोष कदम ने बताया कि फायर ब्रिगेड और नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबे में दबे लोगों को निकाले जाने की कोशिश जारी है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement