पंजाबी दुलहन के अवतार में दिखीं मोनालिसा, फैन्स हुए फिदा
भोजपुरी और टीवी ऐक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उर्फ मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक फेमस स्टार हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और विडियोज शेयर कर फैन्स को खूब एंटरटेन करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना ब्राइडल फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरें फैन्स के बीच काफी पसंद की गई थीं।
हाल ही में मोनालिसा ने एक बार फिर अपने ब्राइडल फोटोशूट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में वह पारंपरिक सोने के गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहने हुए दुलहन के लिबास में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वह फिल्मी दुनिया की जोधाबाई की तरह नजर आ रही हैं। आपको बताते हुए चलें कि मोनालिस का मेकअप नेहा अध्विक महाजन ने किया है जबकि इनका आउटफिट नीरू सिंध्या ने तैयार किया है। बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप 10 ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में मोनालिसा का नाम आता है। बात जब ग्लैमर और बोल्डनेस की हो तो मोनालिसा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। बात करें उनकी वर्कफ्रंट की तो भोजपुरी और साउथ की फिल्में कर चुकीं मोनालिसा इस वक्त छोटे पर्दे के एक सुपरनैचरल शो 'नजर' में दिखाई दे रही हैं। इस शो में मोनालिसा डायन (मोहना) की भूमिका निभा रही हैं।