Latest News

मुंबई : मुंबई मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 घंटे में मुंबई, नासिक, रायगड, पालघर, रत्नागिरी और नासिक में भारी बारिश हो सकती है। दो जगहों पर भूस्खलन और कई जगहों पर पेड़ गिर गए। कई जगहों पर घर ढह गए तो कहीं आग लग गई। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। बीएमसी की आपदा नियंत्रण यूनिट ने कहा है कि ज्यादातर घर झुग्गियों के इलाके में थे। अधिकारियों ने वाल्मीकि नगर में 10 झोपड़ियों को खाली कराया और डिंडोशी में 35 झोपड़ियों को खाली कराया गया। यहां रहने वाले लोगों को पास के बीएमसी स्कूलों में रखा गया। भारी बारिश के कारण जलभराव होने से मलाड में एक बेस्ट बस बुधवार को आधे घंटे तक फंसी रही। बता दें कि बुधवार तक कोलाबा में दर्ज की गई 170 मिलीमीटर बारिश, 24 घंटे में होने वाली इस मौसम की सबसे ज्यादा बारिश थी। 

मॉनसून के दौरान मध्य रेलवे के घाट सेक्शन में बोल्डर (बड़ा पत्थर) गिरने की घटनाओं के चलते मुंबई-पुणे रेल रूट अगल कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगा। हाल ही में दक्षिण-पूर्व घाट में बोल्डर गिरने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई हैं। ट्रेनों के परिचालन में सुधार के लिए, मुंबई डिवीजन ने कई बुनियादी ढांचे के काम करने जा रही है। इसके कारण कुछ दिनों तक यह रूट प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement