Latest News

बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार उत्तम कुमार ने काफी संघर्षों के बाद इंडस्ट्री में जगह बनाई. उन्होंने सिर्फ बंगाली ही नहीं ब्लकि कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उत्तम कुमार का असली नाम अरुण कुमार चटर्जी था. एक्टिंग के साथ-साथ वो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी थे. अमानुष फेम इस सुपरस्टार की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.

उत्तम कुमार अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे और उन्हें फिल्मों में आने से पहले कोलकाता कोर्ट में क्लर्क की नौकरी की थी. इसी दौरान उन्होंने थियेटर में एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया था. बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 1948 में आई थी. फिल्म का नाम था 'दृष्टिदान'. ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद लगातार उनकी 5 फिल्में फ्लॉप रहीं. वे निराश होकर वापस जाना चाहते थे. मगर उनकी वाइफ गौरी चटर्जी ने उन्हें रोका और फिल्मों में काम करने को कहा.

उत्तम कुमार के बारे में एक बात मशहूर है कि वे फ्रेंच वाइन पिया करते थे. किसी डॉक्टर ने उनके कह दिया था कि अगर वे फ्रेंच वाइन पीते हैं तो उनके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी. सुचित्रा सेन के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. बॉलीवुड की तरफ रुख करें तो वे गुलजार की फिल्म किताब में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने अमानुष और आनंद आश्रम जैसी फिल्मों में काम किया था.

उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन की बॉन्डिंग पर्सनल लाइफ में भी काफी अच्छी थी. वे अपने आखिरी दिनों में सुचित्रा सेन से मिलना चाहते थे. उन्होंने सुचित्रा को मिलने के लिए बुलवाया भी था लेकिन किसी काम में व्यस्त होने के चलते वो आ नहीं सकीं. बाद में एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा भी था कि 'शायद उत्तम मुझसे मिलना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उत्तम कुमार की मौत हो गई.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement