Latest News

इस साल 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस तीन बड़ी फिल्मों के क्लैश का गवाह बनने वाला था. इनमें जॉन अब्राहम की बाटला हाउस, अक्षय कुमार की मिशन मंगल और प्रभास की फिल्म साहो थी. लेकिन अब इस क्लैश से बचने के लिए साहो के मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट बदलकर 30 अगस्त कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साहो की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब प्रभास की फिल्म 15 अगस्त की बजाय 30 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भी एक ऑफिशियल बयान साझा किया है. जिसमें लिखा है कि साल की सबसे बड़ी फिल्म साहो की शूटिंग 2017 में शुरू हुई थी. मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक क्वॉलिटी, कंटेंट के साथ किसी भी तरह का समझौता करे. निर्माताओं की ओर से कहा गया है, ''हम ऑडियंस को बेस्ट देना चाहते हैं. एक्शन सीक्वेंस को फाइन करने के लिए हमें थोड़ा और वक्त चाहिए. रिलीज डेट को स्वतंत्रता दिवस से शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन हम स्वतंत्रता और देशभक्ति के महीने में ही साहो की रिलीज चाहते हैं. हम साल की सबसे बड़ी फिल्म को बड़े पैमाने पर लाना चाहते हैं.'' मालूम हो इससे पहले भी साहो की रिलीज डेट में बदलाव हो चुके हैं.
साहो को हिंदी सिनेमा की दो फिल्मों (मिशन मंगल, बाटला हाउस) के साथ 2 तेलुगू मूवी (राणारंगम और एवारु) से भी क्लैश का सामना करना पड़ रहा था. भारी भरकम बजट से बनी साहो के लिए इसकी भरपाई करना कई मायनों में जरूरी है. मेकर्स चाहे सीन्स में और परफेक्शन लाने की बात करें, लेकिन ये सही है कि अक्षय और जॉन की सच्ची घटना पर बनी फिल्म साहो का खेल बिगाड़ सकती थी. मेकर्स का रिलीज डेट पोस्टपोन करने का फैसला सही माना जा रहा है. साहो में एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का पूरा डोज है. मल्टीस्टारर मूवी में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ अहम रोल में दिखेंगे. सुजीत के डायरेक्शन में बनी साहो तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement