Latest News

पुलिस ने फोटोशॉप की मदद से टिक-टॉक पर अश्लील वीडियो बनाकर युवतियों को ब्लैकमेल करने वाला रैकेट पकड़ा है। प्रयागराज में पकड़े गए  इस रैकेट के चार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गोरखपुर शहर की रहने वाली युवती ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला था। रैकेट से जुड़े शोहदों ने टिक-टॉक से वीडियो डाउनलोड कर लिया और फोटोशॉप की मदद से उसे अश्लील बना दिया। वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मैसेज भेज ब्लैकमेल करने लगे। युवती उनके दबाव में नहीं आई। इस बीच उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि जिस आईडी से वीडियो वायरल किया गया है, वह प्रयागराज का है। उनका पूरा रैकेट है।  टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से प्रयागराज के धूमनगंज मोहल्ले से चार शोहदों को दबोच लिया।  पूछताछ में उनकी पहचान विपिन श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, इजराइल उर्फ कबाड़ी और अरूण कुमार के रूप में हुई। पूछताछ के बाद टीम ने गिरोह से जुड़े कुछ अन्य साथियों की तलाश में लगी हुई है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement