4 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान, आज मिल सकती है राहत
मुंबई : शुक्रवार से हो रही लगातार पांच दिन की मूसलाधार बारिश से बेहाल मुंबई को बुधवार को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने तीन जुलाई को हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह राहत थोड़े ही वक्त के लिए है और गुरुवार को एक बार फिर शहर में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि सोमवार को हुई बारिश के मुकाबले गुरुवार को कम बारिश होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार रात में बारिश नहीं होने से मुंबईकरों ने चैन की सांस ली। वहीं, बुधवार को भी हाई टाइड का अलर्ट जारी हुआ है। अगर बुधवार को हुई बारिश की बात करें तो सांताक्रूज में सबसे ज्यादा 375.2 मिलीमीटर और पवई में 371.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। नवी मुंबई के नेरुल में सबसे कम 67.2 मिमी बारिश हुई, वहीं वर्ली में 67.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है, 'अगले 24 घंटे के दौरान मुंबई सिटी और सबअर्बन इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।' इस बीच मुंबई में दोपहर 12.35 बजे 4.69 मीटर के हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान समुद्र के किनारे ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी। वहीं, शाम को 6.34 बजे 1.58 मीटर के लो टाइड का अनुमान है। आईएमडी की ओर से कहा गया है, 'मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से पूरे कोंकण तट के इलाके में भारी बारिश का दौर जारी है। मुंबई समेत उत्तरी कोंकण बेल्ट में मॉनसून फैल चुका है। ज्यादातर इलाकों में भारी से काफी भारी बारिश होने की संभावना है और कुछ इलाकों में बेहद भारी बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता में कमी का अनुमान है।' मौसम के बारे में पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुख्य मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत का कहना है, 'हमारा अनुमान है कि बुधवार दोपहर तक मुंबई या सबअर्बन इलाकों में भारी बारिश नहीं होगी। शाम को तेज बारिश हो सकती है और चार जुलाई को भारी बारिश होगी। यह 80 से 100 मिमी के बीच होगी।'
उन्होंने आगे बताया, 'हम कह सकते हैं कि खतरा समाप्त हो गया है लेकिन हमें सतर्क रहना होगा। विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र में गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं। वहीं मुंबई में चार जुलाई को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।' स्काईमेट वेदर के मुताबिक पिछले चार दिनों के दौरान मुंबई में 795 मिमी बारिश दर्ज की गई है।