Latest News

मुंबई के इस्माइल युसूफ कॉलेज के15 से 20 स्टूडेंट बड़े असमंजस में थे क्योंकि ऐडमिशन के कर्ता-धर्ता ने कहा  था कि आपका एडमिशन नहीं होगा उसका कारण आपके पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट नहीं है लेकिन इस्माईल युसूफ कॉलेज इस कॉलेज के स्टूडेंट का कहना था कि हम जब 12वीं क्लास और 13वीं क्लास में पढ़ रहे थे तो मेरा सर्टिफिकेट ऑलरेडी मेरे कॉलेज के पास है. जब हमारे  संवाददाता कॉलेज में इस बात की जानकारी लेने पहुंचे और ऑफइसरो से बात की तो पता लगा कि उनको ऑलरेडी ऑर्डर मिल चुका है अब बिना सर्टिफिकेट के एडमिशन हो सकता है सर्टिफिकेट बाद में जमा कर सकते हैं और अगर आपको आपके सर्टिफिकेट चाहिए  तो जिस क्लास में आप पास हो गए हैं तो उस की सर्टिफिकेट और मार्कशीट महीने की  पहला शनिवार और  और आखिरी शनिवार को कॉलेज में मिल सकती है और उसके लिए कोई एप्लीकेशन भी देने की जरूरत नहीं सिर्फ आप का आईडी प्रूफ जो कॉलेज का है वह दिखाना पड़ेगा

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement