Latest News

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हैंडसम हंक राजीव सेन ने 16 जून को अपनी गर्लफ्रेंड चारू असोपा से शादी की थी. करीबी लोगों की मौजूदगी में ये शादी गोवा में धूमधाम से हुई. शादी के फंक्शन के वीडियो अब सुष्मिता सेन ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं. भाई की शादी में सुष्मिता की एक्साइटमेंट देखते ही बनती है. सुष्मिता सेन ने भाई के संगीत में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डांस किया था. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री साफ देखने को मिलती है. सुष्मिता सेन ने बार बार देखो के सॉन्ग नचदे ने सारे पर डांस किया. सुष्मिता के अलावा उनकी बेटियों और चारू के परिवार ने जमकर डांस किया. मालूम हो चारू और राजीव की शादी बंगाली और राजस्थानी रीति रिवाजों से हुई है.

डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा- संगीत और फिर धमाल. ये बहुत प्राइवेट वेडिंग थी करीबी लोगों की मौजूदगी में. इसलिए यहां दर्शक बनने का कोई सवाल ही नहीं था सभी को डांस करना था. संगीत की रात न्यूलीवेड कपल राजीव सेन और चारू असोपा ने कपल डांस किया. कपल ने बाजीराव मस्तानी के सॉन्ग पर डांस किया. चारू के सुष्मिता सेन के घर में गृहप्रवेश का वीडियो भी सामने आया है. शादी के बाद चारू के न्यूली ब्राइड लुक की कई तस्वीरें वायरल हैं. कपल के मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देने की चर्चा है. हालांकि ये पार्टी किस दिन होगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement