Latest News

ओडिशा: ओडिशा के नौपाड़ा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अंधविश्वास के कारण एक चाचा ने अपने भतीजे की बलि चढ़ा दी. यह घटना कोमना पुलिस थाने के तहत आने वाले जडामुंडा गांव की है, जहां अच्छी फसल के लिए चाचा ने 11 साल के भतीजे का सिर धड़ से अलग कर दिया.

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे दानसिंह मांझी अपने भाई के साथ खेतों पर गया. जहां आरोपी चिंतामणि मांझी (48) ने उसे लालच देकर अपने खेतों पर बुलाया और गंडासे से उसकी हत्या कर दी. मृतक का बड़ा भाई कुछ दूरी से खड़ा होकर यह सब देख रहा था. उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद गांववाले घटनास्थल पर जमा हो गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ में चिंतामणि ने कबूला कि उसने 'चोरू' के लिए अपने भतीजे की हत्या कर दी. यह एक स्थानीय परंपरा का नाम है, जिसमें नए फसल के मौसम की शुरुआत से पहले अच्छी खेती के लिए देवताओं को बलि चढ़ाई जाती है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि आमतौर पर घरेलू जानवरों जैसे बकरी की बलि चढ़ाई जाती है.

लेकिन चिंतामणि ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले पर पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल चंद्रा पानीग्रही ने कहा, हमें सूचना मिली की जडामुंडा गांव में चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. इसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. हमने आरोपी चिंतामणि को हिरासत में ले लिया है और घटनास्थल से हथियार भी जब्त कर लिया है. उन्होंने कहा, चिंतामणि ने यह सब 'चोरू' के लिए किया लेकिन जांच में ही हत्या के असली कारण का पता चलेगा.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement