Latest News


गोवा के थिविम रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दो करोड़ के बंद हो चुके हजार और पांच सौ के पुराने नोटों से भरे एक बैग को बरामद किया है. नोटों से भरे इस बैग के साथ आरपीएफ ने एक शख्स को भी हिरासत में लिया है जो इस बैग के साथ करमाली- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन में यात्रा कर रहा था.


दरसअल शुक्रवार को ट्रेन के थिविम रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ की टीम उसका रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी उन्हें एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया दिया. आरपीएफ के जवानों ने आरोपी से बैग खोलने को कहा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद आरपीएफ जवानों ने सख्ती दिखाकर जब बैग की जांच की तो उसमें लगभग दो करोड़ रुपए के चलन से बाहर हो चुके 1000 और 500 के पुराने नोट मिले.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement