कमाई के मामले में टॉप पर अक्षय कुमार, वहीं बॉलीवुड के शाहरुख़-सलमान-आमिर टॉप ५ से भी बाहर
अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि विज्ञापन की दुनिया के भी बेताज बादशाह बन चुके हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, 100 करोड़ के विज्ञापनों के साथ बॉलीवुड में अक्षय कुमार ब्रांड एंडोर्समेंट में सबसे आगे हैं। जबकि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इस लिस्ट में टॉप 5 से भी बाहर है। सिलेब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया और इसका सबसे बड़ा हिस्सा अक्षय कुमार के हाथों लगा है। अक्षय कुमार ने 2018 में 100 करोड़ के विज्ञापन एंडोर्स किये हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन भी काफी तेजी से ऊपर चढ़े हैं। वहीं, कई ब्राण्ड विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे नए चेहरे को जोड़ने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बड़े सितारों की हिस्सेदारी कुल कारोबार में 61 फीसदी रह गई है, जो 2017 में 64 फीसदी थी। अक्षय कुमार के बाद दूसरे नंबर पर हैं रणवीर सिंह जिन्होंने ( 84 करोड़ ) कमाए जबकि तीसरे नंबर पर हैं दीपिका पादुकोण (75 करोड़)। महानायक अमिताभ बच्चन ( 72 करोड़ ) के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी हैं आलिया भट्ट जिन्होंने ( 68 करोड़ ) कमाए आलिया भट्ट के बाद इस लिस्ट में आते हैं शाहरुख खान, जिनके हाथों ( 56 करोड़ ) की डील लगी है। सातवें नंबर पर वरूण धवन (48 करोड़) और आठवें नंबर पर सलमान खान के हांथो सिर्फ (40 करोड़ ) की डील लगी। वहीं, नौवें नंबर पर शामिल हैं करीना कपूर खान (32 करोड़) दसवें नंबर पर शामिल हैं कैटरीना कैफ (30 करोड़) ब्रैंड्स खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए पावर कपल जैसे विरुष्का और दीपवीर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।