Latest News

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जल्द ही फिल्म भारत में काम करती नजर आएंगी. नोरा सत्यमेव जयते के दिलबर सॉन्ग के बाद इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उनका ये गाना कई भाषाओं में शूट किया जा चुका है. नोरा सोशल मीडिया पर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शूट किया जो कि सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया गया.

वीडियो के कैप्शन में नोरा ने लिखा, "कुछ बहुत अजीब होना शुरू हो चुका है.... हमारे साथ बने रहिए." दरअसल वीडियो में नोरा फतेही असिस्टेंट डायरेक्टर स्टीवन रॉय थॉमस के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जाती दिख रही हैं. दोनों साथ में जा ही रहे होते हैं कि अचानक एक फैन दौड़ कर आती है और स्टीवन के साथ सेल्फी लेने लगती है. पास ही खड़ी नोरा हैरत और मायूसी भरी नजरों से देखने लगती हैं. तभी अचानक एक और फैन आता है और वो नोरा फतेही के साथ सेल्फी क्लिक करने लगता है. 17 घंटे के भीतर इस वीडियो को 9 लाख 66 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- निराश मत हो नोरा कम से कम वो सरदार फैन तुमको जानता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा सलमान खान स्टारर फिल्म भारत में जल्द ही नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और फिल्म में कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में हैं. फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं जो कि सलमान खान की पार्टनर का किरदार निभाती नजर आएंगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement