Latest News

कल्याण : चलती ट्रेन से मोबाइल छीन लेने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजा घटना शहाड और आंबिवली के बीच की है, जहां एक मेल ट्रेन के दरवाजे पर बैठे व्यक्ति के हाथ से एक लड़के ने मोबाइल छीन लिया।
दरअसल, इस घटना का विडियो वायरल हो जाने की वजह से पता चल गया। विडियो में दिख रहा है कि एक मेल ट्रेन शहाड और आंबिवली के बीच सुरंग के पास से गुजरती है। ट्रेन के दरवाजे पर बैठा एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा है। यहीं एक लड़का पोल के पीछे खड़ा है। युवक का डिब्बा जैसे ही लड़के के पास से गुजरता है, वह झपट्टा मारकर मोबाइल छुड़ा लेता है। ट्रेन आगे निकल जाती है और वह व्यक्ति कुछ नहीं कर पाता। लड़का थोड़ी देर तक अगले शिकार के इंतजार में वहीं खड़ा रहता है, हालांकि उसे दूसरा कोई व्यक्ति नहीं मिलता है।
पता चला है कि इस घटना का विडियो पास की साईं प्लाजा बिल्डिंग से बनाया गया है। इसके बाद, इसे वायरल कर दिया गया। लोगों का कहना है कि घटना सुबह ५ से ८ के बीच की है। सोसायटी के मेंबर भूपेश सिंह का कहना है यह विडियो वायरल होने के बाद शायद मोबाइल छीनने वाले को पकड़ लिया जाए। बता दें कि इससे पहले भी विट्ठलवाडी और कल्याण के बीच कई घटनाएं घट चुकी हैं। पत्री पूल के पास होने वाली घटनाओं में कुछ आरोपी पकड़े भी गए हैं, लेकिन फटका गैंग वाले हर बार जगह बदल देते हैं। लोगों ने रेलवे पुलिस से मांग की है कि पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए, क्योंकि इस तरह की घटनाएं लगभग रोज ही होती हैं।
 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement