Latest News

मुंबई: सोमवार को हुए मतदान के दौरान मतदाता जोश में दिखे। चिलचिलाती धूप और उमस के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए घर से निकले। शायद यही वजह रही कि इस बार मुंबई में मतदान का प्रतिशत पिछले 30 साल में सबसे अधिक रहा। बूथ के बाहर तक खुले आसमान में लगी लाइन के बावजूद मुंबईकर का वोटिंग को लेकर उत्साह देखने लायक था।

भांडुप पश्चिम स्थित आईडीयूबीएस स्कूल पर बने मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए दो से ढाई घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा था। इसके चलते कुछ वोटर व्यवस्था को लेकर प्रशासन को कोसते रहे, लेकिन मताधिकार का इस्तेमाल करने तक केंद्र पर डटे रहे। धूप में अपनी बारी का इंतजार करते देवेंद्र पांडेय ने कहा कि धूप हो या छांव, मतदान करना ही चाहिए। पांच साल अफसोस जताने से बेहतर है कि कुछ घंटे धूप में खड़े होकर मताधिकार का इस्तेमाल कर लें। युवाओं के अलावा बुजुर्ग भी मतदान के लिए घंटों लाइन में लगे रहे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement