बेटे का शादियों में नाचना पिता को नहीं था पसंद, गुस्से में मारी गोली, हालत गंभीर
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के दादरी कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को सुबह अपने बेटे को कथित तौर पर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दादरी थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि दादरी कस्बा में रहने वाला सादिक रज्जाक कार मिस्त्री है। उसका बेटा हामिद शादी-ब्याह में बैंड पर डांस करता है। इस बात को लेकर सादिक अपने बेटे से नाराज रहता था। कुछ समय पूर्व उसकी शादी तय हो गई, लेकिन नाच-गाने का काम करने की वजह से हामिद की शादी टूट गई। इस बात को लेकर उसके घर में काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह हामिद को उसके पिता ने सोते समय गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।