Latest News

मुंबई : मुंबई और दिल्ली समेत देश के 4 बड़े एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया, इन सभी को फिलहाल ट्रायल आधार पर लगाया गया था, लेकिन ट्रायल के दौरान यह अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं। इस बारे में इन्हें एयरपोर्ट पर स्थाई रूप से लगाने के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही वहां से इन्हें लगाने के लिए एनओसी मिल जाएगी। इसके बाद इनका पूरी तरह से कमर्शियल इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। इसके बाद कई अन्य एयरपोर्ट पर भी यह व्यवस्था होगी। इस लिस्ट में बेंगलुरु और कोच्चिन एयरपोर्ट भी शामिल है। 

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर CCTV कैमरों में लगे FRS

दिल्ली और मुंबई समेत देश के कुछ अन्य अति-संवेदनशील एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अब फेशियल रिकगनिशन सिस्टम (FRS) से लैस सीसीटीवी कैमरे लगा रही है। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर इन्हें बड़ी संख्या में इंस्टॉल किया गया है। इसके लिए एआई का भी इस्तेमाल हो रहा है। इसमें अभी लावारिस वस्तु, संदिग्ध ऑब्जेक्ट और एक ही जगह पर देर से खड़े या बैठे शख्स के बारे में सिस्टम कंट्रोल रूम में अलर्ट भेज रहा है, लेकिन आने वाले समय में इस सिस्टम में वांटेड आतंकी और गैगस्टरों के फोटो भी रिकॉर्ड में डाले जाएंगे।

अग्निवीरों की भी की जाएगी तैनाती! पॉलिसी के तहत

सीआईएसएफ और बीएसएफ जैसे तमाम सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में भी अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों का पहला बैच इस साल आएगा, जो कि नेवी का होगा। अधिकारियों ने कहा, चूंकि यह नेवी से ट्रेंड होंगे। ऐसे में इनका पोर्ट पर बेहतर इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, अग्निवीरों का बेहतर इस्तेमाल किस यूनिट में किया जाएगा, इसकी स्टडी की जा रही है। उसके बाद अग्निवरों के नए बैच को सरकार की भर्ती पॉलिसी के तहत सीआईएसएफ में भी भर्ती किया जाएगा।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement