मुंबई के मंत्रालय स्थित डिप्टी सीएम फडणवीस के ऑफिस में अज्ञात महिला का तोड़फोड़ जांच जारी
महाराष्ट्र मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अज्ञात महिला गुरुवार शाम डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के छठी मंजिल स्थित कार्यालय में गई और फिर उनकी नेम प्लेट को जमीन पर फेंक दिया. कुछ कर्मचारियों और पुलिस कांस्टेबलों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें चकमा देने में सफल रही और दक्षिणी छोर के गेट से बाहर निकल गई. मरीन ड्राइव पुलिस महिला की तलाश कर रही है.
महिला बिना पास के मंत्रालय परिसर में दाखिल हुई थी. उसने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसने वहां रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय गेट से मंत्रालय में प्रवेश किया था. महिला के हंगामे की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका फुटेज भी सोशल मीडिया में लीक हुआ है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल महिला की तलाश शुरू कर दी गई है. अधिकारी इस मामले को तत्परता से देख रहे हैं और आरोपी महिला का पता लगाने के लिए युद्धस्तर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. स्थानीय अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी जांच के दायरे में हैं. सवाल उठ रहे हैं कि उच्च सुरक्षा वाली सरकारी इमारत में कोई बिना पास के कैसे घुस सकता है.