राणा दंपति को अब समझ में आया हनुमान चालीसा मंदिर में करते हैं आइए जानते हैं कौन सी मंदिर में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा
दिल्ली से लौट कर अपने अमरावती स्थित घर जाने से पहले राणा दंपत्ति नागपुर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. पेंच यह है कि जिस मंदिर में राणा दंपत्ति का हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है उसी मंदिर में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के कार्यकर्ताओं को भी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मिली हुई है. यानी जिस तरह पिछली बार मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद की वजह से राणा दंपत्ति और शिवसेना कार्यकर्ताओं में संघर्ष दिखाई दिया था, वैसा ही संघर्ष का माहौल नागपुर में राणा दंपत्ति और एनसीपी (NCP vs Rana) के बीच दिखाई दे रहा है.
नागपुर के एनसीपी कार्यालय के ठीक सामने राणा दंपत्ति के द्वारा हनुमान चालीसा पढ़े जाने के बैनर्स लगे हैं. एनसीपी कार्यकर्ताओं से टक्कर लेने के लिए राणा समर्थक भी नागपुर पहुंच चुके हैं. इसके जवाब में एनसीपी नेता प्रशांत पवार ने कहा है कि राणा दंपत्ति के दो पैसे के पोस्टर के सामने एनसीपी के तीन लाख के पोस्टर लगे हैं. ये राणा दंपत्ति क्या बराबरी करेंगे एनसीपी से. इन बयानबाजियों के बीच पुलिस कमिश्नर ने यह जानकारी दी है कि राणा दंपत्ति को हनुमान चालीका का पाठ करने इजाजत तो दी गई है लेकिन उन्हें रैली करने की अनुमति नहीं है.