अनिल परब ED की कार्रवाई पर संजय रावत की बीजेपी बीजेपी को दो टूक महाराष्ट्र ना झुका है ना झुकेगा है ना
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने ED और CBI की कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. संजय राउत ने बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के भीतर अस्थिरता पैदा करना चाह रही है.संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी के टाइमिंग का हमें पता है. राउत ने कहा कि, पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाईमिंग हमें पता है. पश्चिम बंगाल, झारखंड या महाराष्ट्र कोई भी प्रेदश हो जब चुनाव आता है या जब किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तो ED और CBI को भेजा जाता है लेकिन महाराष्ट्र न झुकेगा न शिवसेना डरेगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब के ठिकानों पर आज ED ने छापेमारी की है. ED ने ये छापेमारी अनिल परब से जुड़े मुंबई और पुणे में स्तिथ सात ठिकानो पर की है. ED ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की है. उनके खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. ईडी ने इसी मामले में 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा अनिल परब से पूछताछ की जा चुकी है.