मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पीए बोल रहा हूं, 20 लाख रुपये भेजो\'.ऐसा धमकी भरा फेक कॉल पुणे के एक व्यापारी को आया छह गिरफ्तार
मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पीए बोल रहा हूं 20 लाख रुपये भेजो ऐसा धमकी भरा फोन पुणे के एक व्यापारी को अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर किया गया। पुणे के गोयल गंगा ग्रुप के मालिक को 13 जनवरी को ये धमकी भरा फोन आया था।दरअसल आरोपियों ने अजित पवार के मोबाइल नंबर से स्पूफ कॉल किया था। गोयल गंगा ग्रुप के मालिक ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में बंडगॉर्डन पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने फिरौती की रकम से 2 लाख रुपए लिए और उसी समय पकड़े गए। हालांकिि इस पूरे गिरोह में कौन कौन शामिल है इसके लिए पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्ले स्टोर से फेक कॉल ऐप डाउनलोड किया. इसके बाद अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कारोबारी को फोन किया। अजित पवार का नंबर देख कारोबारी चौंक गया। इसके बाद उसने नंबर को कॉलर आईडी में डाल कर सर्च किया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।