सोसायटियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीनेशन
मुंबई : टीकाकरण को गति देने के लिए मनपा ने अब सोसायटियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर वंचित लोगों का वैक्सीनेशन करने का फैसला किया है। मनपा का मानना है कि बचे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए उनके पास जाना होगा। गौरतलब हो कि बाजारों सहित अन्य जगहों पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को वैक्सीन लेने के लिए छुट्टी नहीं मिल पाती है जिससे उनका टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. इसलिए मनपा अब खुद उनके पास जाकर टीका लगाएगी। बता दें कि मुंबई में लगभग 97 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। जबकि 55 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। इसके तहत मनपा अब चौपाटी, फूल मार्केट, बाजार सहित सोसायटियों में जाकर लोगों का टीकाकरण करेगी। मनपा स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख मंगला गोमारे ने बताया कि इसके तहत सोमवार को दादर के विभिन्न सोसायटियों में जाकर लोगो का वैक्सीनेशन किया गया. आज मंगलवार को दादर स्थित मीनाताई ठाकरे फूल मार्केट के पास वैक्सिनेशन किया जाएगा।