फेसबुक फ्रेंड से सिर्फ इस लालच में महिला ने लुटाए 10 लाख रुपये
फेसबुक पर महिला से लाखों रुपये की ठगी करने वाला विदेशी युवक विदेश का नहीं बल्कि मेघालय का रहने वाला है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है। मेघालय के इस युवक ने फेसबुक पर विदेशी युवक डेविड के नाम पर फेक अकाउंट बनाया था। लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुई शिमला के लक्कड़ बाजार की महिला को क्या पता था कि फेसबुक पर जिसे वह डेविड समझ रही है वह असल में मेघालय का एक शातिर है।
पुलिस के मुताबिक महिला ने एक हफ्ते के भीतर पांच बार शातिर के बताए खाते पर पैसे डाले। 22 मार्च को पीड़ित महिला के नंबर पर मुंबई एयरपोर्ट से एक उपेक्षा महिला का फोन आया। इसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि आपके नाम से विदेश से एक पार्सल आया है।
महिला को झांसा दिया गया कि पार्सल में सोने के बिस्कुट हैं। इसे लेने के लिए आपको 45 हजार रुपये जमा करने होंगे। पीड़ित महिला ने 22 मार्च को ही पैसे कस्टम अधिकारी महिला के बताए खाते पर जमा कर दिए। इसके बाद उसी नंबर से पीड़ित महिला को फोन आया कि पार्सल में विदेशी करंसी है। इसके बदले आपको 1 लाख 53 हजार रुपये जमा करने होंगे। महिला ने पैसे जमा कर दिए। 24 मार्च को महिला ने विदेशी करंसी को भारतीय पैसे में बदलने के लिए 3 लाख 50 हजार, जबकि 26 मार्च को 77 हजार जमा करवाए। इसके बाद 28 मार्च को कस्टम अधिकारी महिला का दोबारा फोन आया और बताया कि उपहार की 3 लाख 85 हजार रुपये की इंश्योरेंस करनी होगी।
इसी बीच महिला के पास पैसे नहीं बचे थे तो उसने बैंक में जमा की एफडी को तोड़कर पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद अगली सुबह महिला ने कस्टम अधिकारी महिला को फोन किया तो नंबर बंद था। तब तक पीड़ित महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता चल गया था।
शातिर ने महिला को शिमला में प्रापर्टी खरीदने के बदले की कमीशन की पेशकश
पुलिस के मुताबिक 18 मार्च को मेघालय के शातिर और महिला की फेसबुक के माध्यम से मित्रता हुई थी। चेटिंग के दौरान युवक ने कहा कि वह शिमला में प्रापर्टी खरीदना चाहता है। महिला ने कहा कि वह भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है। युवक ने महिला से प्रॉपर्टी खरीदने में मदद मांगी। बदले में कमीशन की भी पेशकश की।