Latest News

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काथित रूप से अवैध शराब की आपूर्ति कराने के अलग अलग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी रंजीत (25), हरियाणा के खरखौदा निवासी अंकित (22) और सोनी (24) के तौर पर हुई है। पुलिस को दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति कराने और इसमें रंजीत के शामिल होने की सूचना मिली थी । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजीव रंजन ने बताया कि इस सूचना के आधार पर रंजीत को बवाना-कंझावाला मार्ग पर स्थित तमन्ना फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जो कार वह चला रहा था, उसमें अवैध शराब की 70 पेटियां लदी हुई थी। रंजीत से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि वह शराब हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंकित और सोनी को कुतुबगढ़-कंझावाला मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से हरियाणा में बनी शराब की 110 पेटियां जब्त की गई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement