Latest News

मुंबई : चुनावी सरगर्मी के बीच उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को आश्वासन दिया है कि शिवसेना हर वक्त उनके साथ है। ठाकरे ने उत्तर भारतीयों से कहा कि उनके सुख-दुख में शिवसैनिक हमेशा साथ खड़े रहेंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में भी ठाकरे ने खुलासा किया। चुनाव बाद उत्तर भारतीयों से फिर मिलने का अश्वासन दिया, ताकि उत्तर भारतीयों को नई जिम्मेदारियां दे सकें। 

कांग्रेस से शिवसेना में प्रवेश करने वाले पूर्व नगरसेवक कमलेश राय के नेतृत्व में उत्तर भारतीय समाज से जुड़े कई लोगों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से शनिवार को मुलाकात की। एक घंटे से ज्यादा समय की मुलाकात में ठाकरे ने सभी के पास जाकर उनकी परेशानियां पूछीं। 

उत्तर भारतीयों के साथ कभी बदसलूकी नहीं की 

इस दौरान ठाकरे ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज के साथ शिवसेना ने कभी बदसलूकी नहीं की। उन्होंने कहा, 'शुरुआत से ही यह समाज शिवसेना के साथ था, लेकिन बीच में कुछ गलतफहमियों के कारण दूरी बढ़ गई थी।' इस मौके पर उत्तर भारतीयों ने ठाकरे को आश्वासन दिया कि वे सभी युति के उम्मीदवारों के साथ हैं। उन्हें जिताने के लिए काम करेंगे, ताकि देश में एक बार फिर शिवसेना-बीजेपी की सत्ता लाई जा सके। 

BJP के साथ गठबंधन पर दी सफाई 

उद्धव ने बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनके घर आए, जैसा कि सबको पता है। शाह ने उन्हें बताया कि गठबंधन नहीं होने से दोनों को किस तरह से नुकसान होगा। उद्धव ने कहा कि शाह की बातें जमीं, गठबंधन किया। वैसे भी यह सच है कि अगर गठबंधन नहीं करते, तो लोकसभा चुनाव में दोनों दलों को भारी नुकसान होता। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष में दम नहीं है। एकदम खोखला हो गया है। देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई दूसरा नेतृत्व नहीं है, इसलिए शिवसेना मोदी के साथ खड़ी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement