Latest News

ठाणे  : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के विभिन्न इलाकों में चार जुआघरों पर छापेमारी के बाद, तीन महिलाओं सहित 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस की प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि पिछले दो दिनों में नौपाड़ा, विट्ठलवाड़ी, नर्पोली और भिवंडी में छापे मारे गए।
उन्होंने कहा, ‘‘ ठाणे पुलिस की अपराध शाखा और स्थानीय थानों के कर्मियों ने 29 और 30 सितंबर को जुआ खेलने के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस अभियान में 1,64,350 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भिवंडी से 32, नौपाड़ा से 11, विट्ठलवाड़ी से तीन महिलाओं सहित छह लोग और नर्पोली से छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement