महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे जम कर होगी बारिश, मुंबई सहित इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
मुंबई : हफ्ते की शुरुआत होते ही महाराष्ट्र भर में एक बार फिर बरसात का ज़ोर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक बरसात का यह ज़ोर अब और बढ़ेगा. बरसात को लेकर अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि ज़रूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.
कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो महाराष्ट्र भर में मूसलाधार बरसात का अनुमान है. पश्चिम बंगाल के आस-पास तैयार हुए कमी दाब के क्षेत्र की तीव्रता अगले 48 घंटे में कम हो जाएगी. इस वजह से 21 सितंबर से 23 सितंबर तक राज्य भर में अधिक बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक पालघर, माथेरान, रायगढ़, ठाणे, मुंबई में मूसलाधार बरसात की शुरुआत हो चुकी है. इन जिलों में हर तरफ बादल छाए हुए हैं. पालघर, ठाणे, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, विदर्भ क्षेत्र में अत्यधिक बरसात होने का अनुमान है.