Latest News

मुंबई, आज तक आपने नारियल, अखबार, सोने-चांदी से बनी गणेश मूर्तियों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी साबूदाने से गणेश जी की मूर्ति बनाने के बारे में सुना है? नहीं ना, तो आइए आपको जलगांव लेकर चलते हैं। जलगांव में एक बंगाली मूर्तिकार ने नायलॉन साबूदाना से 5 फीट की आकर्षक गणेश प्रतिमा बनाई है। यह मूर्ति फिलहाल चर्चा का विषय है।
मूर्तिकार का नाम रामकृष्ण सचगोपाल पाल (उम्र 41), वे कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं। वह पीढ़ियों से मूर्तियाँ बना रहे हैं और पिछले 15 वर्षों से जलगाँव में विभिन्न मूर्तियाँ बना रहे हैं। इनके साथ 10 से 12 अन्य कारीगर भी मूर्तिकला पर काम करते हैं।
रामकृष्ण पाल हर साल गणेशोत्सव के लिए अलग-अलग अवधारणाओं के आधार पर गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं। इससे पहले वह चाय की पत्ती, मूंगफली, काजू, बादाम, बिस्कुट, नारियल और विभिन्न फलों से गणेश की मूर्तियाँ बना चुके हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement