Latest News

मुंबई, धारावी में टूथपेस्ट समझकर रैट किलर से दांत साफ करने पर १८ वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। युवती रोजाना की तरह सुबह उठी और दांत साफ करने के लिए टूथपेस्ट की जगह चूहे मारनेवाली दवा के ट्यूब का इस्तेमाल किया था।
धारावी स्थित प्रेम नगर इलाके में रहनेवाली अफसाना खान तीन सितंबर की सुबह नींद में प्रतिदिन की तरह ब्रश करने के लिए उठी। दुर्भाग्य से अनजाने में टूथपेस्ट ट्यूब के पास रखी चूहे मारने की रैट किलर ट्यूब उठाई और ब्रश करने लगी। अफसाना को पेस्ट के स्वाद में गंध महसूस होने लगी। उसने मुंह से घातक जहर को धोने की कोशिश की परंतु बाथरूम में चक्कर खाकर गिर पड़ी। परिवार की डांट के डर से मेडिकल से कुछ दवाएं लेती रही। पेट में अचानक से दर्द के साथ बेचैनी महसूस करने लगी। बिगड़ती हालत पर मां के डॉट-फटकार लगाने पर परिवार के लोगों को उसने अपनी आप-बीती सुनाई। परिवार के लोगों ने युवती को रविवार को सर जेजे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, परंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार और परिवार के बयान पर धारावी पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए नमूना इकट्ठा किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement