Latest News

     किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि हसन मुश्रीफ और उनके परिवार ने सैकड़ों करोड़ के घोटाले किए हैं. इस घोटाले के तहत बोगस और शेल कंपनियों के माध्यम से करोड़ो रुपए अपने और अपने परिवार के नाम किए गए हैं. इस अवैध आर्थिक लेन-देन से कई बेनामी संपत्तियां खड़ी की गई हैं. किरीट सोमैया ने बताया कि उन्होंने इस मामले से जुड़े 2700 पन्नों के सबूत आयकर विभाग को सौंप दिए हैं और वे कल (14 सितंबर, मंगलवार) ईडी को इसकी अधिकृत शिकायत करने जा रहे हैं. जवाब में हसन मुश्रीफ ने इस आरोप को ठुकराते हुए कहा कि वे किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का दावा करने वाले हैं.दूसरी ओर हसन मुश्रीफ ने भी किरीट सोमैया के आरोपों का जवाब देने के लिए पत्रकार परिषद आयोजित की और किरीट सोमैया के आरोपों को सिरे से ठुकरा दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे किरीट सोमैया के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दायर करेंगे. मुश्रीफ ने कहा कि पहले किरीट सोमैया पूरी जानकारी हासिल करें, तब आरोप लगाएं. उन्हें तो कंपनियों का नाम लेना भी ठीक से नहीं आ रहा है.

  आगे हसन मुश्रीफ ने कहा कि ये सब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महाविकास आघाडी सरकार को अस्थिर करने की बीजेपी की चाल है. आयकर विभाग ने दो साल पहले ही इन सबकी जांच की हुई है. उन्होंने किरीट सोमैया के आरोपों पर कहा कि वे मुंबई में बैठकर नहीं बल्कि कोल्हापुर आकर 8 दिन बिताएं और अच्छी तरह से तथ्यों को जुटाएं, तब जाकर आरोप लगाएं. उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का नाम लेकर कहा कि सोमैया उनके कहने पर आरोप लगा रहे हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement