बोरीवली के एक टावर में लगी भीषण आग दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
मुंबई की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है. यह आग इमारत की सातवीं मंज़िल में लगी है. यह इमारत मुंबई के बोरिवली इलाके में स्थित है. बोरिवली के गांजावाला टॉवर नाम से जानी जाने वाली इमारत में आग लगी है. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. 4 से 6 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. सातवीं मंजिल में कुछ लोगों के आगे के चपेट में आने की आशंका भी जताई जा रही है.
आग बुझाने में एक दमकलकर्मी के जख्मी होने की खबर है. घायल दमकलकर्मी को अस्पताल भेजा जा चुका है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आग इतनी भीषण है कि आग इमारत के काफी ऊपर तक धुएं उठ रहे हैं. इस बीच खबर लिखे जाने तक इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. सातवीं मंजिल इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल है. सातवीं मंजिल में अटके लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू है. दमकलकर्मी सातवीं मंजिल में फंसे लोगों का पता लगाने में जुटे हैं.