तीसरी लहर : बिना मास्कवालों पर नजर ५ से अधिक मरीज पर सील होगी इमारत
मुंबई, मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका विशेषज्ञों ने जताई है। आगामी माह में आनेवाली इस लहर से निपटने के लिए मनपा पूरी तरह से तैयार है। पहली और दूसरी लहर से निपटने के लिए मनपा ने त्रि-सूत्रीय कार्यक्रम को अमल में लाया था। अब तीसरी लहर से निपटने के लिए मनपा ने पांच सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल इन पांच सूत्रीय कार्यक्रमों को मनपा सख्ती से अमल में लाएगी। मनपा का यह पांच पंच तीसरी लहर से निपटने के लिए कारगर साबित होगा। इसी को लेकर कल मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने चारों अतिरिक्त मनपा आयुक्तों सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें इस पांच सूत्रीय कार्यक्रम को २४ वॉर्डों में सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। इकबाल सिंह चहल के अनुसार, टेस्टिंग से ज्यादा मरीजों का पता चलेगा, ट्रेसिंग कर कोरोना संक्रमण के पैâलाव को रोका जा सकेगा और ट्रीटमेंट कर उन्हें बचाया जा सकेगा। टीकाकरण से लोगों को सुरक्षा कवच मिलेगा और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने से लोगों को सुरक्षित किया जा सकेगा। इस मौके पर आयुक्त ने अधिकारियों को कोरोना सेंटर्स, अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट को तैयार रखने का निर्देश भी दिया है।
बता दें कि मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और लापरवाहों पर मनपा और पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की नीति को बलपूर्वक लागू करने का निर्देश दिया। चहल ने बताया कि मनपा क्षेत्र में १८ वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग ७४ प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण किया गया है। बाकी के २६ प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।