Latest News

मुंबई, महानगर मुंबई की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या को देखते हुए कोरोना जैसी घातक बीमारियों के प्रसार को रोकना और नियंत्रित करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन मनपा ने इस चुनौती को स्वीकार कर सफलतापूर्वक इस बीमारी को कंट्रोल किया। ये बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को विक्रोली में तृतीय पंथियों एवं समलैंगिक (एलजीबीटी समूह) के लिए स्वतंत्र वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना को रोकना आसान काम नहीं था। यह रामायण में शिवधनुष उठाने जैसे कठिन काम था। लेकिन इस शिवधनुष को मुंबई मनपा ने उठाया है।
विक्रोली के एन विभाग में सेंट जोसेफ स्कूल में यह सेंटर शुरू किया गया है। मनपा वैक्सीनेशन अभियान के दायरे को बढ़ाते हुए विभिन्न सामाजिक समूहों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी गई। उसी के तहत तृतीय पंथियों के लिए सेंटर शुरू करना विशेष पहल है। इस सेंटर को पूरी तरह से एन विभाग के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाएगा। इसके लिए एलजीबीटी समुदाय के हित में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों का सहयोग मनपा को मिल रहा है।
पहले दिन ही दोपहर एक बजे तक १०० लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। यह सेंटर अगले छह महीनों के लिए चालू रहेगा। अगर तीसरे पक्ष के नागरिकों के पास कोई पहचान पत्र नहीं है तो भी उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। मनपा ने तृतीय पंथियों और एलजीबीटी के क्षेत्र में काम करनेवाले सभी गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वे सभी तृतीय पंथियों एवं समलैंगिकों को विक्रोली के सेंट जोसेफ स्कूल में इस विशेष वैक्सीनेशन सेंटर में आने के लिए प्रोत्साहित करें और कोविड वैक्सीन की खुराक दिलवाएं। यदि इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो एन विभाग के वॉर्ड वार रूम के ०२२-२१०१०२०१ नंबर पर संपर्क करें।
इस अवसर पर राकांपा गुट नेता राखी जाधव, एन विभाग की वार्ड समिति अध्यक्ष स्नेहल मोरे, नगरसेवक ज्योति हारून खान और उपायुक्त डॉ. देवीदास क्षीरसागर, कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमरे, सहायक आयुक्त एन डिवीजन डॉ. संजय सोनवणे आदि लोग उपस्थित थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement