Latest News

मुंबई : शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण देने जैसा  है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए जिस तरह बीजेपी भीड़ की योजना बना कर अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाह रही है। यह राज्य में कोरोना संकट को देखते हुए खतरे को बढ़ावा देना है। राउत ने सवाल किया कि क्या बीजेपी जानबूझकर ऐसा कर, राज्य को संकट में डालना चाहती है। केंद्र में मंत्री बनने के बाद बीजेपी के नेताओं ने अपने क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। इसके तहत केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे 19 अगस्त से अगले सात दिनों तक मुंबई समेत पूरे कोंकण में करीब  560 किमी की यात्रा करने वाले हैं। बीएमसी चुनाव से पहले इसे राणे का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। राणे ने इस दौरान शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के शिवाजी पार्क स्थित स्मारक पर भी जाने का फैसला किया है। हालांकि शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा है कि राणे ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया था। ऐसे में उन्हें  शिवसेना प्रमुख के स्मारक पर जाने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसैनिक, राणे को स्मारक स्थल पर नहीं जाने देंगे।   

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने कहा कि एक सर्वे में देश के टॉप 5  मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और उड़ीसा के नवीन पटनायक शामिल हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि टॉप 5 में भाजपा का एक मुख्यमंत्री नहीं है। राउत ने कहा कि वास्तव में देश में जिस तरह से बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है, यह उसी का परिणाम है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement