Latest News

मुंबई, हम अब भी अगर नहीं सुधरे, तो इस सदी के अंत तक देश की आर्थिक राजधानी या कहें माया नगरी मुंबई डूब जाएगी. केवल मुंबई ही नहीं सूची में देश के ऐसे कई तटीय शहर हैं जिनके सदी के अंत तक डूबने की आशंका जताई जा रही है. ये आशंका कोई और नहीं बल्कि NASA (National Aeronautics and Space Administration) की रिपोर्ट में दावा कर जताई जा रही है.  
NASA की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. रिपोर्ट कहती है कि सदी के अंत तक भारत के मुंबई समेत तटीय करीब दर्जन भर शहरों में जलस्तर  2.7 फीट तक बढ़ जाएगा. IPCC 1988 से हर पांच से सात साल के अंतराल में दुनिया भर में हो रहे क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, बर्फ का क्षेत्र, ग्रीन हाउस गैसेस के उत्सर्जन और समुद्र के जल स्तर को लेकर रिपोर्ट जारी करते रहती है.
IPCC इस पूर्वानुमान के लिए सेटेलाइट से लेकर ग्राउंड इक्विपमेंट, अनुसंधान और कंप्युटर सिमुलेशन के डेटा के सहारे समुद्र के जल स्तर का आकलन करता है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement