'बेल बॉटम' ने साफ किया रास्ता, महाराष्ट्र के सिनेमा खुलते ही आएंगी कई फिल्में
मुंबईः कोरोना की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र के अलावा तमाम राज्य सरकारों ने सिनेमा खोलने की इजाजत दे दी है। जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में सिनेमा खुलते ही इस साल मार्च की तरह सिनेमाघरों पर फिल्मों की लाइन लग जाएगी। पेश है एक रिपोर्ट:
लंबे अरसे से बंद सिनेमाघरवाले नई फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के सिनेमा खुले बिना ही अपनी फिल्म बेल बॉटम को आने वाली 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कईं हॉलिवुड फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। दरअसल, हॉलिवुडवालों ने पहले ही साफ कर दिया था कि दिल्ली या मुंबई में से कोई भी मार्केट खुलते ही वे अपनी फिल्में रिलीज करना शुरू कर देंगे। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अब बेल बॉटम के बाद कौन सी फिल्में रिलीज होंगी? इस बारे में बात करने पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, 'फिलहाल 19 अगस्त को बेल बॉटम रिलीज हो रही है। लेकिन उसके बाद कौन सी फिल्में आएंगी और कौन निर्माता महाराष्ट्र के सिनेमा खुले बिना अपनी फिल्मों को रिलीज करने का रिस्क लेंगे यह अभी कहना मुश्किल है। सबसे पहले महाराष्ट्र के सिनेमा खुलने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बेल बॉटम के बाद कौन से निर्माता अपनी फिल्में रिलीज करेंगे। आखिरकार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्क्रीन होने के चलते हिंदी फिल्मों का सबसे ज्यादा रेवेन्यू वहीं से आता है।'
बीते करीब डेढ़ सालों से सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज का मुहुर्त नहीं निकल पा रहा है। इस साल मार्च में फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू भी हुआ था, लेकिन फिर अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर आ गई। इस दौरान फिल्में भले ही रिलीज नहीं हो पाई हों लेकिन निर्माताओं ने मौका देखकर अपनी फिल्मों की शूटिंग जरूर पूरी कर ली है। ऐसे में, पहले से तैयार और अभी पिछले कुछ अरसे में शूटिंग पूरी करने वाली फिल्मों समेत तमाम फिल्में रिलीज के तैयार हैं। प्रोड्यूसर और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम से सिनेमाघरों के खुलने की जबर्दस्त शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के बाद तमाम फिल्मवाले सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें सूर्यवंशी, 83, चेहरे, बंटी और बबली, सत्यमेव जयते 2, गंगूबाई काठियावाड़ी और श्मशेरा जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्हें बस चीजें सही होने का इंतजार है। अगर अगले महीने से भी महाराष्ट्र के सिनेमा खुल जाते हैं, तो सिनेमाघरों पर फिल्मों की लाइन लग जाएगी। लंबे अरसे के इंतजार के बाद फिल्मवाले जहां फिल्में रिलीज करने की बाट जोह रहे हैं, तो दर्शक भी सिनेमा में वापसी के बेचैन है। इन सबके अलावा हॉलिवुड और साउथ की फिल्में भी सिनेमा में रिलीज का इंतजार कर रही हैं।'