लेडी डॉन के साथ कुख्यात काला गिरफ्तार
मुंबई, अपराध रोकना और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस का पहला कर्तव्य होता है। कई बार पुलिस की उदासीनता कहें, लापरवाही कहें या फिर भ्रष्टाचार, जिसके दम पर कुछ शातिर और दुस्साहसी बड़े अपराधी बन जाते हैं। ऐसा ही एक अपराधी है संदीप जठेडी उर्फ ‘काला’, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली और आसपास के राज्यों में घटनेवाली बड़ी आपराधिक घटनाओं में संदीप काला जठेडी का नाम किसी-न-किसी तरह से जुड़ ही जाता है। क्योंकि वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के ६ बड़े गैंगस्टरों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों का संचालन करता था। जठेडी के साथ राजस्थान की एक कुख्यात महिला गैंगस्टर भी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गई। लंबे समय से फरार चल रहा इनामी बदमाश काला जठेड़ी, इस लेडी डॉन अनुराग उर्फ अनुराधा उर्फ मैडम मिंज के साथ रह रहा था।
सोनीपत राई निवासी काला जठेड़ी पर प्रदेश में २० से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, फिरौती, लूट व डकैती के मुकदमे प्रमुख हैं। फिलहाल राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, हरियाणा के बदमाश संपत नेहरा, पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, राजस्थान की इनामी महिला डॉन अनुराधा और राजू बसौदी गैंग की कमान काला जठेड़ी ही संभाल रहा था। इन ६ गैंगस्टर्स के गैंग में ७०० से ज्यादा शूटर शामिल हैं। इसके अलावा इनके इंटरनेशनल लिंक भी हैं, थाईलैंड में वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा से, कनाडा में गोल्डी बरार और यूके में मोंटी से इनका एसोसिएशन है।
काला जठेडी का नाम उस समय चर्चा में आया था, जब दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में दिल्ली पुलिस ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार सहित १८ लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि सुशील ने काला जठेडी की मदद से रोहित मलिक सहित अपने अन्य साथियों के साथ सागर को छत्रसाल स्टेडियम में बुरी तरह पीटा था। सुशील पर तब जठेडी और उसके साथी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ मिलकर फिरौती, जमीन पर कब्जा करने जैसे संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप लगा था। पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने फिलहाल १७० पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है, जिसमें सुशील कुमार मुख्य आरोपी है।