बड़े व्यापारी के बेटे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज, वाइन में नशीली दवा मिलाकर पिलाने का आरोप
मुंबई, वर्ली पुलिस स्टेशन में एक बड़े व्यापारी के बेटे अविन अग्रवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. मुंबई के अंधेरी में रहने वाली 30 साल को महिला ने एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक, दोनो की दोस्ती डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया था. पीड़िता ने पुलिस को अपने स्टेटमेंट में बताया कि 26 जुलाई को वरली के एक फाइव स्टार होटेल (फोर सीजन) में महिला के साथ बलात्कार हुआ. पीड़िता ने बताया कि टिंडर के जरिए आरोपी से मुलाकात हुई. दोनों की करीब एक महीना बातचीत होती रही. इसके बाद आरोपी ने फाइव स्टार होटल में एक जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया, जहां पर वाइन में नशे की दवा मिलाकर उसे पिलाई गई. महिला अपने होश में नहीं थी जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसका बलात्कार किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द को गिरफ्तार किया जाएगा. महिला की शिकायत के आधार पर वर्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 328 के तहत मामला दर्ज किया है. पहले यह मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था बाद में इसे वर्ली पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया.