Latest News

विरार, वसई-विरार बारिश से बेहाल हो गया है। कल गुरुवार सुबह से ही यहां मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मूसलाधार बारिश में अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। कोंकण क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि पालघर में मूसलाधार बारिश होगी। वहीं बुधवार की शाम से ही बारिश कभी कम तो कभी ज्यादा हो रही थी लेकिन गुरुवार सुबह बारिश शुरू हुई तो उसने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। हालांकि कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।
बारिश ने वसई-विरार महानगरपालिका के नाला सफाई की पोल खोलकर रख दी है, जहां नालों के भरने और मुख्य रास्तों पर भारी जल जमाव देखने को मिला। मनपा ने मानसून पूर्व कहा था कि नालों और गटरों की सफाई ९० फीसदी से अधिक हो चुकी है लेकिन इन चंद घंटों की बारिश ने उनके दावों को खोखला साबित कर दिया। वसई रेलवे स्टेशन, विरार रेलवे स्टेशन और नालासोपारा रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग पूरी तरह से डूब गए। वसई के समता नगर, दीवानमान, अंबाड़ी रोड, एवरशाइन, लिंक रोड आदि इलाके जलमग्न हो चुके हैं। वहीं विरार में विवा कॉलेज रोड मनवेल पाड़ा के कई इलाकों में भारी जल भरा हुआ है। हर वर्ष नालासोपारा के कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव होता है लेकिन मनपा इनसे सबक नहीं लेती है और तकलीफ आम नागरिकों को उठानी पड़ती है। नालासोपारा में प्रमुख रूप से सेंट्रल पार्क रोड, अचोले रोड, तुलिंज परिसर, गाला नगर, संयुक्त नगर, नागिनदासपाड़ा, कारगिल नगर, विजयनगर आदि क्षेत्रो में रहनेवाले लोगों के घर पानी से डूबे हुए हैं। प्रभाग समिति ‘जी’ के अग्रवाल वैक्सीन सेंटर के इलाके में घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे टीका लगाने आ रहे नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वसई-विरार की अधिकांश सड़कों पर पानी जमाव के कारण जनता परेशान है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement